JK BJP List: चुनाव से पहले BJP में रार, सीट बंटवारे को लेकर फंसा पेंच

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Election 2024) की तारीखों का ऐलान होते ही सभी पार्टियों ने जोरों शोरों से तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं जम्मू-कश्मीर में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी में अंतर्कलह सामने आ गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 August 2024, 4:29 PM IST
google-preferred

जम्मू: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में टिकटों के बंटवारे (Seat Sharing) को लेकर भारतीय जनता पार्टी में (BJP) अंतर्कलह सतह पर आ गई है। पार्टी द्वारा जारी पहली सूची (First List) में ग्रामीण जिला प्रधान ओमी खजुरिया को जम्मू नॉर्थ से उम्मीदवार न बनाए जाने के बाद उनके समर्थकों ने पार्टी मुख्यालय में नारेबाजी की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीजेपी द्वारा पहले जारी की गई सूची में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए पूर्व मंत्री श्याम लाल शर्मा को जम्मू नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद हंगामा हुआ। भाजपा ने पहले जारी अपनी 48 उम्मीदवारों की सूची को वापस ले लिया था। इसके बाद पहले चरण के 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है।

कार्यकर्ता बोले- कांग्रेस से आए नेता को दिया जा रहा टिकट

जम्मू में भाजपा कार्यालय में एकत्रित हुए दुखी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जम्मू उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से श्याम लाल शर्मा के स्थान पर ओमी खजूरिया के लिए पार्टी टिकट की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि हम जब से मतदाता बने हैं, तब से भाजपा के साथ हैं। वे उन कार्यकर्ताओं की अनदेखी क्यों कर रहे हैं जो भाजपा के साथ रहे हैं। ओमी खजूरिया जम्मू उत्तर में एक जाना-माना चेहरा हैं, लेकिन टिकट एक ऐसे नेता को दिया जा रहा है जो कांग्रेस से आया है।

उन्होंने कहा कि श्याम लाल शर्मा को टिकट दिया गया है, उन्हें वहां कोई नहीं जानता। हम मांग करते हैं कि ओमी खजूरिया को टिकट दिया जाना चाहिए या हम सभी इस्तीफा दे देंगे। जो लोग ईमानदारी से काम कर रहे हैं, उन्हें टिकट मिलना चाहिए। हम यहां इसके बारे में पूछने आए हैं।

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष रविंदर रैना बोले- समस्या का निकालेंगे समाधान

जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि यहां एकत्र हुए भाजपा के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का मैं सम्मान करता हूं। भाजपा का हर कार्यकर्ता हमारे लिए महत्वपूर्ण है। मैं हर एक से मिलूंगा, मैं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिल रहा हूं और उनसे बातचीत कर रहा हूं। अगर कोई पार्टी कार्यकर्ता परेशान है या उसे कोई समस्या है, तो हम बैठकर उसका समाधान निकालेंगे।

उन्होंने कहा कि मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे अपनी बात शांतिपूर्ण तरीके से रखें। मैं पार्टी के हर कार्यकर्ता और पार्टी नेता का सम्मान करता हूं। मैं उनसे मिलूंगा और जल्द से जल्द समाधान निकालूंगा..."