महिला की नसबंदी हुई फेल, सीएमएचओ ऑफिस का सामान होगा कुर्क, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

नसबंदी फेल होने पर पीड़िता को लोक अदालत के आदेश की पालना नहीं करने पर झुंझुनूं जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीएमएचओ कार्यालय के सामान की कुर्की होगी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

लोक अदालत के आदेश  सीएमएचओ ऑफिस का सामान होगा कुर्क
लोक अदालत के आदेश सीएमएचओ ऑफिस का सामान होगा कुर्क


झुंझुनूं: नसबंदी फेल होने पर पीड़िता को लोक अदालत के आदेश की पालना नहीं करने पर झुंझुनूं जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीएमएचओ कार्यालय के सामान की कुर्की होगी।

यह भी पढ़ें: राजस्थान: सरकारी स्कूल में दलित छात्राओं से भेदभाव, रसोइया गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

घटनानुसार जिले के बसावा गांव निवासी बुद्धराम मेघवाल की पत्नी प्रियंका ने दो संतान होने पर सरकारी नसबंदी शिविर में ऑपरेशन कराया था। नसबंदी फेल होने पर मिलने वाली राशि नहीं देने पर प्रियंका ने एडवोकेट किशोरकुमार कड़ायला के जरिए वर्ष 2019 में एडीआर में परिवाद दायर कराया था।

यह भी पढ़ें: भारी मात्रा में डोडा चूरा के साथ तस्कर गिरफ्तार, पिस्टल-कारतूस बरामद

11 दिसंबर 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सहमति से 30 हजार रुपए सीएमएचओं को दो महीने में पीड़िता को चुकाने के आदेश पारित हुए थे। लेकिन काफी समय तक पीड़ित पक्ष को विभाग ने इस राशि का भुगतान नहीं किया।

जुलाई में एडवोकेट किशोरकुमार कड़ायला के जरिए न्यायालय सिविल न्यायाधीश के समक्ष इजराय पेश की।(वार्ता)










संबंधित समाचार