Jharkhand Politics: झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे हेमंत सोरेन, जानिये ये बड़े फैसले

डीएन ब्यूरो

हेमंत सोरेन सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन


रांची: झारखंड में मुख्यमंत्री बदलने को लगी रही अटकलें थम गई है। सीएम आवास में बुधवार शाम को हुई विधायक दल की बैठक के बाद राज्य की सियासी तस्वीर फिलहाल के लिये साफ हो गई है। हेमंत सोरेन अब मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे।

बता दें कि लाभ के पद से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले में ईडी द्वारा समन भेजे जाने के बाद से सोरेन के सीएम पद से इस्तीफा देने की अटकले जोर पकड़ रही थी।

राज्य की राजनीति को लेकर झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) गठबंधन के विधायकों ने बुधवार को सीएम आवास में बैठक की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से जारी सात समन के बाद उत्पन्न हालात पर चर्चा कर रणनीति तैयार की गई। बैठक में फैसला लिया गया कि हेमंत सोरेन फिलहाल सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे।










संबंधित समाचार