

झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। ताजा अपडेट के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव की सभी 81 सीटों पर आज मतगणना हो रही है। राज्य की सभी सीटों के रुझान सामने आ चुके है। शुरुआती रुझानों में पिछड़ने वाली इंडिया गठबंधन ने शानदार वापसी करते हुए एकबार फिर बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। रुझानों से यह तय है कि झारखंड में एकबार फिर हेमंत सोरेन की वापसी हो रही है और बीजेपी के पाले में एकबार फिर हार आ रही है।
49 सीटों पर आगे महागठबंधन
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझान के अनुसार- महागठबंधन 49 सीटों (जेएमएम 30, कांग्रेस 13, राजद 5, सीपीआई (एमएल) (एल) 1 पर आगे चल रहा है। एनडीए 29 सीटों (बीजेपी 26, एजेएसयूपी 2, जेडीयू 1) पर आगे है। इसके अलावा जेएलकेएम 1 पर आगे चल रही है। अन्य और निर्दलीय 1 पर आगे है।
झारखंड चुनाव परिणाम: ताजा रुझान
कुल सीटें- 81
इंडिया गठबंधन: 51
एनडीए: 27
अन्य: 03#ResultsOnDynamiteNews #UPByPolls #MaharashtraElection2024 #JharkhandElection2024 #Election2024 #JharkhandAssemblyElection2024 #ElectionResults2024 pic.twitter.com/qRiJjdtY5U— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 23, 2024
बड़ी सीटों पर ये उम्मीदवार आगे
झारखंड की बरहेट सीट से हेमंत सोरेन आगे चल रहे हैं। इसके अलावा दुमका सीट से बीजेपी के सुनील सोरेन बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, राजधानी रांची सीट से बीजेपी के चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह आगे चल रहे हैं।
सरायकेला में कड़ी टक्कर
प्रदेश की हॉट सीट सरायकेला पर कड़ी टक्कर के बाद चंपई सोरेन ने जेएमएम प्रत्याशी गणेश महाली पर 20 हजार से ज्यादा वोटों की लीड बना ली हैं। बता दे कि इस सीट से 2005 से चंपई सोरेन का कब्जा रहा है।