Jhansi: घर में लगी आग, चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में झांसी के सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में एक घर में आग लगने से परिवार के चार लोगों की जलकर मौत हो गयी है।

Updated : 15 October 2019, 1:56 PM IST
google-preferred

झांसी: उत्तर प्रदेश में झांसी के सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में एक घर में आग लगने से परिवार के चार लोगों की जलकर मौत हो गयी है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर रात थानाक्षेत्र के लहर की देवी मंदिर के पास दयाराम कालोनी में कुमुद किराना स्टोर लगी आग की चपेट में आने से घर में सो रहे जगदीश उदैनिया (45),मां कुमुद उदैनिया(75),पत्नी रजनी (38) और 13 साल की बच्ची मुस्कान की मौत हो गयी। यह सभी लोग एक कमरे में सो रहे थे।

यह भी पढ़ें: V2 मॉल के पास लगी भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप

जगदीश के पडोसियों ने बताया कि देर रात बहुत तेज आवाज हुई और जगदीश के घर में ही बनी दुकान में जबरदस्त आग लगी। पडोसियों ने ही दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। जब तक दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया तब तक चार लोगों की झुलसने से मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें: सिलेंडर ब्लास्ट से गिरी इमारत, 13 की मौत, कई घायल

कमरे से ही चारों शव बरामद किये गये हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया तो शॉट सर्किट के कारण ही आग लगने की आशंका दिखायी दे रही है लेकिन पूरे मामले की जांच की जा रही है ।जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो पायेगी। (वार्ता)

Published : 
  • 15 October 2019, 1:56 PM IST

Advertisement
Advertisement