Uttar Pradesh: सिलेंडर ब्लास्ट से गिरी इमारत, 13 की मौत, कई घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मऊ में सोमवार सुबह को एक बड़ा हादसा हुआ है। एक घर में सिलेंटर ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत हो गई है और एक दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



मऊः उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के मोहम्मदाबाद क्षेत्र में सोमवार सुबह गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार की भेंट चढ़ी तीन लोगों की जिंदगियां, मचा कोहराम

मोहम्दाबाद के वलीदपुर गांव में एक घर में रसोई गैस का सिलेंडर फट गया जिसके बाद दो मंजिला इमारत गिर गई। जिसमें पूरा एक परिवार तबाह हो गया है। इसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है और कुछ लोग मलबे के अंदर फंसे हुए हैं। मलबे में फंसे लोगों को बचाने का काम चल रहा है।

यह भी पढ़ें | Road Accident In Mau: यूपी के मऊ में दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत, दो घायल


यह भी पढ़ें: मंदिर में फंदे से लटकी मिली लाश, गांव में मची सनसनी

हादसे की सूचना पाकर घटनास्थल पर बड़ी संख्या में बचाव दल पहुंचा है। लगातार लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। सिलेंडर ब्लास्ट की कारण अभी तक पता नहीं चला है। मामले की जांच जारी है। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें | मऊः दर-दर भटकने को मजबूर महिला, ससुरालवालों पर लगाए गंभीर आरोप

घटना की जानकारी मिलने पर डीएम,एसपी समेत जिला प्रशासन के अफसर मौके पर पंहुचे।जंहा उन्होने हालात का जायजा लिया। साथ ही एसडीआरएफ,इन्टेलीजेन्स और एटीएस की टीमें भी मामलें के कारणों की जांच करने में जुटी है।










संबंधित समाचार