Mau: धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी, एसपी ने श्री कृष्ण को झुलाया झूला

यूपी के मऊ में जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 August 2024, 9:37 AM IST
google-preferred

मऊ: जिले में जन्माष्टमी (Janmashtami) का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। श्री कृष्ण जन्म के बाद मंदिरों के बाहर आतिशबाजी कर भगवान श्री कृष्ण के नारे लगाये गये। देर रात तक मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। 

अधिकारियों ने विधिवत पूजा अर्चना की
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पुलिस लाइन (Police Line) स्थित मंदिर में पुलिस अधीक्षक इलामारन (SP Elamaran) सहित सभी अधिकारियों ने विधिवत पूजा अर्चना की। भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) के जन्म के बाद पुलिस अधीक्षक इलामारन ने भगवान श्री कृष्ण को झूला झुलाया। 

भक्तों का लगा तांता
इसके साथ ही जनपद के मंदिरों में झांकी के साथ भक्ति संगीत का कार्यक्रम चलता रहा। देर रात्रि तक मंदिर परिसर गुलजार रहे। मंदिरों को सजाकर मनमोहक बनाया गया था। वहीं दूर दूर से दर्शन के लिए आये भक्ति का तांता लगा रहा। विधिवत पूजा अर्चना के बाद सभी को प्रसाद बांटा गया।

Published : 
  • 27 August 2024, 9:37 AM IST

Advertisement
Advertisement