itel का नया बजट 5G स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा स्मार्ट AI फीचर्स; जानिए क्या होगी कीमत

itel भारत में कम कीमत वाले एक नवाचारी 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रहा है। फोन की खासियत जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 March 2025, 12:11 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: itel भारत में 12,000 रुपये से कम कीमत वाले एक नवाचारी 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जिसमें AI-कोडित सुविधाएँ और 120Hz डिस्प्ले होंगे। यह फोन खासकर बजट ग्राहकों के लिए बनाया गया है और इसकी अधिकतम कीमत 12,000 रुपये तक होने की उम्मीद है। 

MySmartPrice की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस नए डिवाइस में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट होगा, जो 2.4GHz की मैक्सिमम क्लॉक स्पीड के साथ काम करेगा। यह चिप AI फीचर्स और नियमित कार्यों को बेहतर ढंग से हैंडल करने में सक्षम होगी।

itel के इस स्मार्टफोन में 6.78-इंच का डिस्प्ले होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह फीचर विभिन्न बजट स्मार्टफोनों में आमतौर पर मिलने वाले 60Hz डिस्प्ले से कहीं बेहतर स्मूथ विजुअल्स का अनुभव देगा। फोन का डिजाइन मात्र 7.8mm मोटा होगा, जो इसे स्लीक और आकर्षक बनाएगा। इसके अलावा, इसके साथ फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट सेवा भी उपलब्ध होगी। 

इस स्मार्टफोन में AI-ड्रिवेन सुविधाएँ भी शामिल होंगी, जैसे रियल-टाइम ट्रांसलेशन, टेक्स्ट जेनरेशन, और कंटेंट डिस्कवरी, जो इसे अन्य बजट स्मार्टफोनों से अलग बनाती हैं। 

itel के इस डिवाइस का आधिकारिक लॉन्च अप्रैल में होने की उम्मीद है। इसकी तुलना में, कंपनी ने जनवरी में itel A80 को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 6,999 रुपये थी। itel A80 में 6.7-इंच का HD+ IPS डिस्प्ले और 50-मेगापिक्सल का रियर कैमरा जैसे फीचर्स हैं। 

नए itel स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर अधिक जानकारी जल्द ही जारी होने की उम्मीद है, AI सुविधाओं और बेहतरीन डिस्प्ले के साथ, यह फोन स्मार्ट और अफोर्डेबल टेक्नोलॉजी की तलाश करने वाले ग्राहकों के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।