

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस ने दावा किया है कि आयकर विभाग ने कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के सभी अकाउंट फ्रीज कर दिए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश में आम चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार पर बड़े आरोप लगाये हैं। कांग्रेस ने दावा किया है कि आयकर विभाग ने कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के सभी अकाउंट फ्रीज कर दिए हैं। कांग्रेस से आयकर को लेकर करोड़ों रुपये की रिकवरी मांगी गई है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कोषाध्यक्ष अजय माकन ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस करके यह जानकारी दी और मोदी सरकार पर बड़े हमले बोले। माकन ने सरकार पर कांग्रेस के सभी खाते सीज करने का आरोप लगाया है। अजय माकन ने कहा है कि आयकर विभाग (आईटी) ने कांग्रेस से 210 करोड़ रूपये की रिकवरी भी मांगी है।
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 IAS अफसरों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट
'बिजली के बिल भरने तक के पैसे नहीं...'
कांग्रेस का कहना है कि पार्टी के पास बिजली के बिल भरने और कर्मचारियों को सैलरी देने तक के पैसे नहीं है। ऐसे में पार्टी 210 करोड़ रुपये की रिकवरी कैसे देगी।
माकन ने कहा कि 2018-19 के आयकर के आधार पर कांग्रेस के खाते फ्रीज किये गये हैं और रिकवरी मांगी गई है।
यह भी पढ़ेंः किसानों ने आज भारत बंद का किया ऐलान, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, धारा 144 लागू
माकन ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे देश पर तालाबंदी हो गई। हमारे देश में डेमोक्रेसी फ्रिज हो गई है। आम चुनाव की तारीखों के ऐलान के लिए हफ्ते रह गए हैं। इस बीच यह कदम उठाकर सरकार क्या साबित करना चाहती है। क्या इस देश में केवल एक ही पार्टी रहेगी?