Bharat Bandh Today: किसानों ने आज भारत बंद का किया ऐलान, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, धारा 144 लागू

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि शुक्रवार को किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के मद्देनजर जिले भर में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की जाएगी, जिसमें अनधिकृत सार्वजनिक सभाओं पर रोक भी शामिल है।
पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 February 2024, 9:13 AM IST
google-preferred

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि शुक्रवार को किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के मद्देनजर जिले भर में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की जाएगी, जिसमें अनधिकृत सार्वजनिक सभाओं पर रोक भी शामिल है।

पुलिस ने दिल्ली जाने और आने वाले यात्रियों को नोएडा में किये गये यातायात परिवर्तन को लेकर आगाह किया और लोगों को असुविधा से बचने के लिए ‘‘जहां तक संभव हो’’ मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आग्रह किया है।

पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘ संयुक्त किसान संगठन (एसकेएम) और विभिन्न संगठनों द्वारा शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन जैसे विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। इसलिए 16 फरवरी को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू की जाती है।’’

यह भी पढ़ें: कासगंज में युवक की मौत से हड़कंप, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप 

आदेश के अनुसार पांच या इससे अधिक लोगों की गैरकानूनी सभा, राजनीतिक या धार्मिक सहित अनधिकृत जुलूस या प्रदर्शन पर रोक रहेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने कहा, ‘‘यातायात असुविधा से बचने के लिए दिल्ली जाने वाले लोग जितना संभव हो सके मेट्रो का इस्तेमाल करें। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के रास्ते यमुना एक्सप्रेसवे से दिल्ली जाने और परी चौक के रास्ते सिरसा से सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा। असुविधा से बचने के लिए चालक वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं।’’

भारतीय किसान यूनियन नेता पवन खटाना ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘किसानों से कहा गया है कि वे कल खेतों में काम न करें या किसी भी खरीदारी के लिए बाजार न जाएं। व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों से भी कल की हड़ताल में शामिल होने का आह्वान किया गया है।’’

यह भी पढ़ें: भारत का सबसे बड़ा गैस आयात सौदा, कतर से सालाना 75 लाख टन LNG खरीद का अनुबंध

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नोएडा के सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने कहा, ‘‘ बार-बार होने वाले किसान आंदोलन से रोजमर्रा की व्यापारिक गतिविधियों पर प्रतिकूल असर पड़ता है। नागरिकों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। परिवहन मार्ग बंद होने से सभी को नुकसान हो रहा है।’’

जैन ने कहा, ‘‘हम सरकार और किसानों से बातचीत के जरिए मुद्दों को सुलझाने की अपील करते हैं।’’

Published : 
  • 16 February 2024, 9:13 AM IST

Advertisement
Advertisement