UP IPS Transfer: यूपी में IPS अफसरों के फिर हुए बंपर तबादले, निकली फिर एक और लिस्ट, देखिए कौन कहां पहुंचा

यूपी में बड़े पैमाने पर आइपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है जिसमें कई अधिकारियों को नए पदों पर तैनात किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 January 2025, 10:11 AM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 14 अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

नई तैनातियों की सूची

आईपीएस समीर सौरभ को एसपी सीबीसीआईडी प्रयागराज बनाया गया है। 

आईपीएस अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक लखनऊ, मो. इरफान अंसारी को पुलिस अधीक्षक लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है।

आईपीएस रश्मि रानी को अपर पुलिस अधीक्षक से पुलिस अधीक्षक, अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ में तैनाती मिली है।

लक्ष्मी निवास मिश्रा को पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निवारण लखनऊ की जिम्मेदारी मिली है। 

राजेश कुमार श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय लखनऊ में नियुक्त किया गया है।

आईपीएस विश्वजीत श्रीवास्तव को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ बनाया गया है।

आईपीएस अमृता मिश्रा को पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है।

मायाराम वर्मा को पुलिस अधीक्षक, प्रशिक्षण विद्यालय सुल्तानपुर बनाया गया है। 

अन्य अहम तैनातियां

2010 बैच के आईपीएस अधिकारी धर्मवीर सिंह को पुलिस महानिरीक्षक सेनानायक 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ के पद पर तैनात किया गया है।

2011 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय कुमार को अपर पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के पद पर तैनाती मिली है।

2011 बैच के आईपीएस अधिकारी अरविंद चतुर्वेदी को पुलिस उपमहानिरीक्षक, सतर्कता लखनऊ नियुक्त किया गया है।

2011 बैच के आईपीएस अधिकारी दिनेश सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक लखनऊ (मेडिकल ट्रीटमेंट) बनाया गया है।

2011 बैच के आईपीएस अधिकारी अरविंद कुमार मौर्य को पुलिस उपमहानिरीक्षक, यातायात लखनऊ नियुक्त किया गया है।

2011 बैच के आईपीएस अधिकारी सुभाष चंद्र शाक्य को पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार लखनऊ के तौर पर तैनाती दी गई है। 

यह फेरबदल राज्य पुलिस प्रशासन को अधिक प्रभावी बनाने और कार्यकुशलता को बढ़ाने के उद्देश्य से किए गए हैं।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 

Published : 
  • 8 January 2025, 10:11 AM IST