IPS Officer Died: पहली पोस्टिंग पर जा रहे युवा आईपीएस अधिकारी की हादसे में मौत

मध्य प्रदेश के रहने वाले और कर्नाटक कैडर के एक युवा आईपीएस अधिकारी की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 December 2024, 6:56 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: हाल ही में अपनी ट्रेनिंग पूरी करने वाले कर्नाटक के एक युवा आईपीएस अधिकारी की पहली पोस्टिंग लेने के लिए जाते समय सड़क हादसे में मौत हो गई। 

मृतक अधिकारी की पहचान 26 वर्षीय हर्षवर्धन के रूप में की गई, जो मध्य प्रदेश के निवासी थे और कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे।

यह सड़क हादसा रविवार को हसन जिले में हुआ। यह दुर्घटना तब हुई जब कथित तौर पर जिस पुलिस वाहन में वे यात्रा कर रहे थे उसका टायर फट गया और चालक ने नियंत्रण खो दिया। कथित तौर पर वाहन सड़क किनारे एक घर और एक पेड़ से टकरा गया।

बर्धन के सिर में गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई, जबकि चालक को मामूली चोटें आईं। घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में पुलिस वाहन के बुरी तरह क्षतिग्रस्त अवशेष दिखाई दे रहे हैं।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि "जब वर्षों की कड़ी मेहनत रंग ला रही थी, तब ऐसा नहीं होना चाहिए था"।

Published : 
  • 2 December 2024, 6:56 PM IST