IPL 2024: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपने खिलाड़ियों के मनोबल को लेकर करेंगे ये काम
बड़े स्कोर वाले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 13 रन की हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह चाहेंगे की टीम के खिलाड़ी अपना मनोबल बनाये रखे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: बड़े स्कोर वाले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 13 रन की हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह चाहेंगे की टीम के खिलाड़ी अपना मनोबल बनाये रखे।
पंजाब ने आठ विकेट पर 214 रन बनाने के बाद मुंबई को छह विकेट पर 201 रन पर रोक दिया। मुंबई की टीम हालांकि 19वें ओवर के बाद अच्छी स्थिति में थी जब टीम को जीत के लिए 16 रन चाहिये थे और उसके छह विकेट बचे हुए थे।
अर्शदीप सिंह ने हालांकि इस ओवर में सिर्फ दो रन दिये और दो विकेट चटकाये।
यह भी पढ़ें |
IPL 2023: मार्क बाउचर ने पंजाब किंग्स के हाथों मिली हार के लिये जानिये किसको बताया दोषी
रोहित ने मैच के बाद प्रसारकों से कहा, ‘‘ हमसे कुछ गलतियां हुईं लेकिन हम इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे। खिलाड़ियों से कहेंगे कि अपना मनोबल बनाये रखे। ’’
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रोहित ने कहा, ‘‘ हमने अब तक छह मैच खेले है और इसमें तीन जीते और तीन में हारे है। टूर्नामेंट में काफी समय बचा है, हमें प्रतिस्पर्धी बने रहने की जरूरत है।’’
उन्होंने मैच में अपनी टीम को बनाये रखने के लिए सूर्यकुमार यादव और कैमरून ग्रीन की तारीफ करने के साथ पंजाब को जीत दिलाने का श्रेय अर्शदीप को दिया।
यह भी पढ़ें |
हरमनप्रीत मुंबई इंडियन्स की कप्तान नियुक्त
उन्होंने कहा, ‘‘ सूर्या और ग्रीन ने अच्छी बल्लेबाजी की और हमें आखिर तक मैच में बनाये रखा। अर्शदीप को उनकी गेंदबाजी का श्रेय जाता । आज हमारा दिन नहीं लेकिन हमने अच्छी टक्कर दी।’’