IPL ‘10’ का रंगारंग शुभारंभ, एमी जैक्सन के परफॉर्मेंस ने मचाई धूम….

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत हो चुकी है। आईपीएल के इस 10वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी पिछले सीजन्स की तुलना में अलग हुई। बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने अपने ट्रूप के साथ परफॉर्म किया और समा बांध दिया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 April 2017, 8:40 PM IST
google-preferred

हैदराबाद: हैदराबाद में बुधवार को  IPL 10 का आगाज शानदार आगाज हुआ। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल 10 की ओपनिंग सेरेमनी हुई। तो वहीं आईपीएल 10 के आगाज होने के बाद से ‘फटाफट क्रिकेट’ का जश्न भारत में लगभग डेढ़ महीने तक चलता रहेगा। 

इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने अपने ग्रुप के साथ शानदार डांस पेश कर लोगों का मन मोह लिया। और उनके डांस को देख खूब झूमें। साल 2008 से शुरु हुई आईपीएल लीग इस साल अपना 10 वां वर्ष पूरा कर रहा है। जो कि काफी मायने रखता है। 
आईपीएल का दसवां सीजन 47 दिनों तक चलेगा और दस मैदानों पर खेला जाएगा, इसका फाइनल 21 मई को हैदराबाद में खेला जाएगा। प्रत्येक टीम कुल 14 मैच खेलेगी, जिनमें से 7 मैच वह अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी।

 

Published :