इंटरनेशनल लुबिनी फेस्टिवल पांच अप्रैल से प्रारंभ, जानें क्या होंगे प्रमुख कार्यक्रम

डीएन संवाददाता

गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी, नेपाल में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय लुंबिनी महोत्सव का आयोजन पांच अप्रैल से किया गया है। पढें डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

लुंबिनी
लुंबिनी


महराजगंज: गौतमबुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी, नेपाल में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय लुंबिनी महोत्सव का शुभारंभ पांच अप्रैल को किया जाएगा।

छह अप्रैल की शाम को संगीत समारोह में विश्व प्रसिद्ध गायब अनी चैयिन्ग डोल्मा, चीनी गायिका उलान्ग तुंग शामिल होंगे।

अंतर्राष्ट्रीय लुंबिनी महोत्सव का आयोजन ओवरसीज चाइना एसोसिएशन, चीनी दूतावास, नेपाल ओलंपिक कमेटी व लुंबिनी विकास कोष द्वारा कराया जाएगा।
श्रीलंका, पाकिस्तान के लोग होंगे शामिल
नेपाल ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष जीवन राम ने बताया कि समारोह के माध्यम से एथलीट को बढावा मिलेगा।

चीनी दूतावास के उपप्रमुख वांग जिंग के अनुसार समारोह में नेपाल, चीन, श्रीलंका, पाकिस्तान समेत कई अन्य देशों के लोग भी लुंबिनी महोत्सव में हिस्सा लेंगे। 
यह होंगे प्रमुख कार्यक्रम
पांच अप्रैल की सुबह विश्व शांति के लिए प्रार्थना के साथ लुंबिनी महोत्सव की शुरूआत की जाएगी।

इसके उपरांत शाम को खेलकूद पर संवाद होगा। छह अप्रैल को पुरूषों की 42 किलोमीटर की मैराथन आकर्षण का केंद्र रहेगी।

महिलाओं की 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन के बाद स्कूली बच्चों की दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी। 










संबंधित समाचार