Raebareli News: रायबरेली में हंसती-खेलती बच्ची कैसे समाई मौत में आगोश में?
रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक मासूम बच्ची खेलते हुए तालाब में गिर गई। अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: यूपी के रायबरेली जनपद में गुरूवार को घर के बाहर खेल रही बच्ची पास ही स्थित तालाब में गिर गई। जब तक परिजनों को पता चला बच्ची की मौत हो चुकी थी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक परिजन बच्ची को लेकर आनन फानन अस्पताल पहुंचे थे, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: पुरुषों के गैंग में महिलाएं करती थी ये काम, पुलिस ने तोड़ी कमर
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र में नया पुरवा का है।
डॉ अतुल पांडेय ईएमओ, जिला अस्पताल ने बताया कि अस्पताल में एक 4 साल की बच्ची को मृत अवस्था में लाया गया था। परिजन बता रहे हैं कि वह तालाब में डूब गई थी। बच्ची के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।
यह भी पढ़ें |
Accident in Raebareli: रायबरेली के बुजुर्ग की खड़े-खड़े जानिये कैसे हुई मौत