Indian Railways: कोहरे का कहर, भारतीय रेलवे ने फरबरी तक 62 ट्रेनों का संचालन किया स्थगित
भारतीय रेलवे से सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि भारतीय रेलवे ने 62 ट्रेनों को कैंसिल करने की घोषणा की है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर।
नई दिल्ली: सर्दियों के साथ ही अब कोहरे और धुंध की भी शुरुआत हो गई है। जिससे अब भारतीय रेवले काफी प्रभावित हो रहा है। कोहरे के कारण रेल की पटरियों पर रास्ते साफ दिखाई नहीं दे रहे है, परेशानी ज्यादा बढ़ने पर भारतीय रेलले ने अपनी कुल 62 ट्रेनों को अगले साल फरवरी तक कैंसिल कर दिया है। इसके साथ ही रेलवे ने कई ट्रेनों फेरों में भी कमी है।
यह भी पढ़ें |
Sarkari Naukari: 10वीं पास के लिए खुशखबरी, बिना इंटरव्यू और परीक्षा के यहां मिलेगी सरकारी नौकरी
कोहरे की वजह से उत्तरी रेलवे की तरफ से मेल और एक्सप्रेस की 31 जोड़ी यानि 62 ट्रेने को कैंसिल करने की घोषणा की गई है। उत्तरी रेलवे ने इस बात की घोषणा करते हुए बताया कि ये 62 ट्रेने 1 दिसंबर से लेकर अगले साल फरवरी तक बंद रखी जाएंगी। इतना ही नहीं रेलवे ने ये भी बताया कि कोहरे के चलते कुछ ट्रेनें ऐसी भी हैं, जिनका परिचालन तो होगा, लेकिन उनके फेरों कमी की गई है।
यह भी पढ़ें |
होली पर घर जाने वाले लोगों को इंडियन रेलवे ने दिया बड़ा झटका
बता दें कि उत्तरी रेलवे के इस फैसले से दिल्ली से पूर्व दिशा की तरफ यानि बिहार और बंगाल जाने वाले ज्यादातर लोगों परेशानी होगी।