Indian Railway: लेडीज कोच में जेंट्स कर रहे थे सफर, महिलाओं ने की शिकायत, पांच पैसेंजर गिरफ्तार

हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग पर एक लोकल ट्रेन के महिला कोच में यात्रा करने के आरोपी पांच लोगों को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के सुरक्षाकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 February 2024, 9:45 AM IST
google-preferred

नोएडा: हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग पर एक लोकल ट्रेन के महिला कोच में यात्रा करने के आरोपी पांच लोगों को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के सुरक्षाकर्मियों ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

इनके खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की गई है। गौतमबुद्ध नगर के दादरी स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के निरीक्षक एस के वर्मा ने बताया कि हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग पर लोकल ट्रेन (गाड़ी संख्या 04184) अलीगढ़ से दिल्ली जा रही थी।

यह भी पढ़ें: झारखंड के चाईबासा में माओवादियों ने रेल पटरियां उड़ाईं

उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के महिला कोच में यात्रा कर रहे कई लोगों द्वारा अभद्रता करने की सूचना आरपीएफ को मिली थी।

यह भी पढ़ें: किसान आज करेंगे दिल्ली की ओर कूच, इन इलाकों ट्रैफिक में एडवाइजरी जारी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने ट्रेन को दादरी रेलवे स्टेशन पर रोककर जांच की। उन्होंने बताया कि महिला कोच में अवैध रूप से यात्रा करने पर अलीगढ़ निवासी अफजल और दीपांशु, फिरोजाबाद निवासी दीपक, राहुल और हरिदास को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।