DN Exclusive: 15 घंटे लेट खुली कैफियत एक्सप्रेस, यात्री बोले- शिकायतें बहुत..कहें किससे, गुस्सा उतारें किस पर
देश में बुलेट ट्रेन और घर-घर में शौचालय बनाने में जुटी सरकार के लिये पैसेंजर ट्रेनों को समय पर चलाने की बड़ी चुनौती से जूझना पड़ रहा है। ऐसी कई रेलगाड़ियां हैं, जो अपने तय समय से 10-15 घंटे देरी से चल रही है। ट्रेनों की इस तेटलतीफी से रेलवे का कायाकल्प करने के दावे करने वाली सरकार से जनता का भरोसा भी टूटता जा रहा है। एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..