महराजगंज: सिसवा बाजार में इंजन फेल होने से पांच घंटे देरी से रवाना हुई पैसेंजर ट्रेन

महराजगंज के सिसवा बाजार में गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का इंजन फेल हो गया, जिससे ट्रेन देरी से रवाना हुई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 July 2024, 1:48 PM IST
google-preferred

महराजगंज: गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का इंजन शनिवार की रात फेल हो गया। काफी इंतजार के बाद जब इंजन सही नहीं हुआ तो कुछ यात्री प्राइवेट साधन से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुये, लेकिन दूर के यात्री उस ट्रेन के आगे चलने की प्रतीक्षा में बैठे रहे। पांच घंटे बाद गोरखपुर कैंट से दूसरा इंजन आने के उपरांत ट्रेन रवाना हुई।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर कैंट से चलकर नरकटियागंज तक आने वाली 05450 पैसेंजर ट्रेन जैसे ही घुघली से खुलने के उपरांत सिसवा बाजार स्टेशन पहुंची तो अचानक उसका इंजन फेल हो गया। इस कारण यात्रियों को लगभग पांच घंटे स्टेशन पर गुजारने पड़े। इधर स्टेशन मास्टर ने इंजन फेल होने की जानकारी उच्च अधिकारियों को अवगत कराई तो यात्रियों को ट्रेन का इंजन फेल होने की जानकारी दी गई।

लगभग पांच घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही। बिहार के कुछ यात्री जननायक एक्प्रेस ट्रेन पकड़कर चले गये। यात्रियों ने बातचीत में बताया कि ट्रेन का इंजन फेल होने के कारण काफी समय तक ट्रेन रूकी रही। इसके कारण भीषण गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Published :