भारतीय मूल के Jagdeep Singh की सैलरी ने उड़ाए सबके होश, देखिए एक दिन में कितना कमाते हैं
भारतीय मूल के जगदीप सिंह अपने सैलरी पैकेज के चलते इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। जगदीप सिंह की एक दिन की सैलरी करीब 48 करोड़ रुपये है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: भारतीय मूल के जगदीप सिंह अपने सैलरी पैकेज के चलते इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। जगदीप सिंह की एक दिन की सैलरी करीब 48 करोड़ रुपये है। क्वांटमस्केप के पूर्व फाउंडर और CEO जगदीप को 17,500 करोड़ रुपए का सालाना पैकेज मिला है, जो हर दिन के हिसाब से करीब 48 करोड़ रुपए है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, क्वांटमस्केप के शेयर होल्डर्स की सालाना बैठक के दौरान, CEO के लिए लगभग 2.1 बिलियन डॉलर के मुआवजे के पैकेज को मंजूरी दी गई। इस पैकेज में 2.3 बिलियन डॉलर कीमत के स्टॉक ऑप्शंस शामिल है। इस वजह से जगदीप सिंह की सैलरी करीब 17,500 करोड़ रुपए रही।
यह भी पढ़ें |
AI Engineer: आप भी बन सकते हैं एआई इंजीनियर, करें ये कोर्स, मिलती है इतनी मोटी सैलरी
बता दें कि स्टॉक ऑप्शन एक तरह से निवेश का मौका होता है, जो कर्मचारियों को उनकी कंपनी के शेयर्स को भविष्य में एक निर्धारित मूल्य पर खरीदने का अधिकार देता है।
2010 में की थी कंपनी की स्थापना
जगदीप सिंह ने 2010 में अमेरिका में क्वांटमस्केप की स्थापना की थी। यह कंपनी नेक्स्ट जनरेशन की सॉलिड-स्टेट बैटरी बनाने में विशेष जानकारी रखती है। इसको EV के प्रदर्शन को बेहतर बनाने और चार्जिंग समय कम करने के लिए जानी जाती है। जगदीप सिंह ने 16 फरवरी, 2024 को क्वांटमस्केप के CEO पद से इस्तीफा दे दिया था और जिम्मेदारी शिवा सिवराम को सौंप दी। लेकिन वह बोर्ड के मेंबर बने रहेंगे।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: पॉर्टनर की मौत के बाद दूसरा ले भागा पत्रावली, सैलरी की लिये भटकने को मजबूर हैं मजदूर
फिलहाल जगदीप सिंह स्टील्थ स्टार्टअप के CEO हैं। वह अपने प्लान के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने अकाउंट (@startupjag) के जरिए जानकारी शेयर करते रहते हैं।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: