Amar Jawan Jyoti: अब दिल्ली में इंडिया गेट पर नहीं दिखेगी अमर जवान ज्योति, नेशनल वॉर मैमोरियल में शिफ्ट हुई बलिदान की लौ

देश की राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट पर जलने वाली ऐतिहासिक अमर जवान ज्योति की लौ अब वहां नहीं दिखेगी। अमर जवान ज्योति को नेशनल वॉर मैमोरियल में शिफ्ट कर दिया गया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 January 2022, 7:10 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ऐतिहासिक इंडिया गेट पर अब अमर जवान ज्योति नहीं दिखेगी। अमर जवान ज्योति की लौ का विलय आज नेशनल वॉर मेमोरियल (राष्ट्रीय युद्ध स्मारक) की ज्योति के साथ कर दिया गया है। भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत और 1971 के युद्ध के 50 साल पूरे होने के मौके पर अब इस अमर जवान ज्योति को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शिफ्ट कर दिया गया है।

शुक्रवार को एयर मार्शल बालभद्र राधाकृष्ण की अध्यक्षता में आयोजित एक भव्य समारोह में अमर जवान ज्योति की लौ की इंडिया गेट से नेशनल वॉर मेमोरियल की ज्योति में विलय कर दिया गया।

बता दें कि राष्ट्रीय युद्ध स्मारक भारत के सभी सैन्य ऑपरेशन्स और शहीदों को समर्पित है। नेशनल वॉर मैमोरियम में अभी तक के सभी युद्धों और सभी सैन्य ऑपरेशन्स में शहीद हुए करीब 26000 जवानों के नाम अंकित हैं। जबकि अमर जवान ज्योति की स्थापना केवल उन भारतीय सैनिकों की याद में की गई थी, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए थे।

बता दें कि 1971 के युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत हुई थी और पाकिस्तान से अलग होकर बांग्लादेश का गठन हुआ था। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 26 जनवरी 1972 को इंडिया गेट अमर जवान ज्योति का उद्घाटन किया था। शुक्रवार को इसे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में शिफ्ट कर दिया गया।