70 हजार शहीदों की याद में बनाया गया इंडिया गेट: यहां बना खाने का नया हॉटस्पॉट, 10 राज्यों का मिलेगा स्वाद
दिल्ली का ऐतिहासिक इंडिया गेट अब सिर्फ घूमने या फोटो खिंचवाने की जगह नहीं रहा। अब यहां लोगों को मिलेगा 10 राज्यों की मशहूर डिशेज़ का स्वाद। हाल ही में खुले नए फूड कोर्ट में पर्यटक अब गोलगप्पे और भेलपूरी से आगे बढ़कर बिहार, केरल, असम और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के पारंपरिक व्यंजन भी चख सकेंगे। कम दाम, बढ़िया स्वाद और शानदार अनुभव, जानिए इंडिया गेट के नए फूड कोर्ट की पूरी डिटेल।