India Gate Food Court: अब एक ही जगह मिलेगा भारत के 10 राज्यों का स्वाद, जानिए क्या है खास और कितनी है कीमत

दिल्ली के इंडिया गेट पर खुला नया फूड कोर्ट अब बना फूड लवर्स की पहली पसंद। यहां एक ही जगह पर भारत के 10 राज्यों के पारंपरिक व्यंजन मिल रहे हैं। 60 रुपये से शुरू होने वाले किफायती दाम और आरामदायक बैठने की व्यवस्था के साथ यह फूड कोर्ट टूरिस्ट्स और दिल्ली वालों दोनों के लिए खास बन गया है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 31 December 2025, 1:53 PM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली का इंडिया गेट न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी अपनी ऐतिहासिक पहचान के लिए जाना जाता है। यह स्मारक उन करीब 70 हजार भारतीय सैनिकों की याद में बनाया गया था, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। हर दिन हजारों की संख्या में टूरिस्ट और स्थानीय लोग यहां घूमने आते हैं। कोई सुबह की वॉक के लिए आता है तो कोई शाम को दोस्तों और परिवार के साथ वक्त बिताने।

अब इंडिया गेट घूमने का मजा और भी बढ़ गया है, क्योंकि यहां सरकार की ओर से एक नया और खास फूड कोर्ट शुरू किया गया है। इस फूड कोर्ट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां एक ही जगह पर भारत के 10 अलग-अलग राज्यों के पारंपरिक और मशहूर व्यंजन चखने का मौका मिल रहा है।

इंडिया गेट पर खुला नया फूड कोर्ट

नया फूड कोर्ट इंडिया गेट के पास अंडरपास के रास्ते में तैयार किया गया है। इसे दो हिस्सों में बांटा गया है, नॉर्थ और साउथ सेक्शन। यहां बैठने के लिए कुर्सी-टेबल की अच्छी व्यवस्था की गई है और ऊपर छतरियां भी लगाई गई हैं, ताकि लोग आराम से बैठकर खाने का आनंद ले सकें। साफ-सफाई और खुली जगह होने की वजह से यह फूड कोर्ट परिवारों और टूरिस्ट्स के लिए काफी सुविधाजनक बन गया है।

किन-किन राज्यों का खाना मिलेगा?

इस फूड कोर्ट में भारत के 10 राज्यों के फूड स्टॉल लगाए गए हैं। यहां आपको अलग-अलग राज्यों की पारंपरिक डिशेज चखने का मौका मिलेगा। मैन्यू में शामिल हैं:

  • हैदराबादी स्टॉल
  • केरल कैफे कुदुंबश्री
  • अरुणाचल प्रदेश
  • असम
  • राजस्थान

New Year 2026: न्यू ईयर से पहले सफर पर असर, दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहरे के चलते 300+ फ्लाइट्स प्रभावित

  • सिक्किम
  • बिहार
  • मेघालय
  • तमिलनाडु
  • महाराष्ट्र

अब दिल्ली में रहते हुए या घूमने आए टूरिस्ट्स को देश के अलग-अलग कोनों का स्वाद लेने के लिए अलग-अलग जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक ही जगह पर उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक के फ्लेवर मिल रहे हैं।

कीमत भी है पॉकेट फ्रेंडली

इस फूड कोर्ट की एक और खास बात है यहां का किफायती दाम। सोशल मीडिया पर सामने आई जानकारी के मुताबिक, यहां खाने की शुरुआत सिर्फ 60 रुपये से होती है और ज्यादातर डिशेज 100 रुपये के अंदर मिल जाती हैं। यानी कम बजट में भी आप पेट-भर और स्वादिष्ट खाना खा सकते हैं।

टाइमिंग और विजिट का सही वक्त

फूड कोर्ट के स्टॉल्स सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुले रहते हैं। शाम के वक्त यहां ज्यादा रौनक देखने को मिलती है, जब लोग इंडिया गेट घूमने के बाद अलग-अलग राज्यों के खाने का स्वाद लेते हैं।

New Year 2026: शाम 7 बजे के बाद CP और इंडिया गेट सील, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बदले रूट; इन रास्तों पर गाड़ियों की रोक

क्यों खास है यह फूड कोर्ट?

यह फूड कोर्ट सिर्फ खाने की जगह नहीं, बल्कि भारत की संस्कृति और विविधता को एक प्लेट में परोसने की कोशिश है। अलग-अलग राज्यों के व्यंजन एक ही जगह मिलने से टूरिस्ट्स को भारतीय खानपान की झलक मिलती है और स्थानीय लोगों को नया अनुभव। अगर आप भी इंडिया गेट घूमने जा रहे हैं, तो इस नए फूड कोर्ट को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 31 December 2025, 1:53 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement