Independence Day Special: 15 अगस्त के जश्न में डूबी जनता का जोश हाई, देखिये डाइनामाइट न्यूज़ से क्या बोले देश के लोग
स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ और आजादी के अमृत महोत्सव पर देश का हर शहर, हर घर और हर मन देश प्रेम के रंगों से सरोबार है। हर घर तिरंगा अभियान ने आजादी के पर्व को इस बार नये पंख दे दिये हैं। हर व्यक्ति जोश में हैंं। देश की जनता ने 15 अगस्त को खास बनाने के लिए क्या खास तैयारियां की? डाइनामाइट न्यूज़ की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़िये क्या बोली देश की जनता
नई दिल्ली: देश में आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर हर शहर-हर घर में जश्न का माहौल है। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर चलाये जा रहे ‘हर घर तिरंगा अभियान’ ने आजादी के पर्व को और भी खास बना दिया है। हर मन से देश प्रेम का ज्वार उमड़ रहा है।डाइनामाइट न्यूज़ टीम इस खास मौके पर देश की जनता के बीच पहुंची, इस दौरान हर कोई स्वतंत्रता दिवस को लेकर खासा उत्साहित नजर आया।
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्षय पर डाइनामाइट न्यूज़ ने लोगों से 15 अगस्त के जश्न और उनकी योजनाओं के बारे में बातचीत की तो कई दिलचस्प बातें सामने आई।
डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए एक दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने कहा कि, इस बार का स्वतंत्रता दिवस कई मायनों में बहुत खास हैं, इसलिए वो इस बार इंडिया गेट पर घूमने जाएंगे और प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत वे भी अपने घर पर ध्वजा रोहण करेंगे।
यह भी पढ़ें |
Independence Day 2022: 15 अगस्त नहीं, इस दिन फहराया गया था लाल किले पर पहली बार तिरंगा, जानिये दिलचस्प कहानी
यह भी पढ़ें: लखनऊ में 16 अगस्त से शुरू होगी सीनियर जूडो चैंपियनशिप, 700 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, जानिये इसकी खास बातें
वहीं एक महिला ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव और ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को लेकर वे बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं। महिला ने डाइनामाइट न्यूज़ के साथ बात करते हुए कहा कि, उनके घर पर ‘तिरंगा’ लाया जा चुका है जिसे उनका पूरा परिवार 15 अगस्त को फहराएगा।
स्वतंत्रता दिवस पर अपनी तैयारियों के बारे में डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में एक शख्स ने कहा कि वो 15 अगस्त के दिन ‘लाल किला’ जाएगे और वहां ध्वजा रोहण कार्यक्रम के साथ पीएम के संबोधन को देखेंगे।
यह भी पढ़ें |
Independence Day: कोरोना काल में इस बार अलग तरीके से मनेगा लाल किले पर आजादी का जश्न, दिखेंगे कई बड़े बदलाव
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: यूपी में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़़ा एक और आतंकी गिरफ्तार
वहीं एक अन्य शख्स ने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि, प्रधानमंत्री का ‘हर घर तिरंगा अभियान’ वैसे तो बहुत ही अच्छा हैं, लेकिन सवाल ये हैं कि तिरंगा रोहण करने के बाद उसे सही तरीके फोल्ड कैसे किया जाएगा। देश में ज्यादातर लोगों को तिरंगे को फोल्ड करने का सही तरीका नहीं पता है। उन्होंने लोगों से झंडे को सही तरीके से फोल्ड करने की अपील करते हुए इसके तौर-तरीके भी बताये।