बांदा में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, केजरीवाल को रिहा करने की मांग की

यूपी के बांदा में आज इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने केजरीवाल को रिहा करने की मांग की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 July 2024, 4:08 PM IST
google-preferred

बांदा: जिले में आज इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रिहा करने की मांग रखी। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से कार्यालय में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा है। कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रिहा करने की मांग की। 

कार्यकर्ताओं ने कहा कि अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार की गलत नीतियों का शिकार हो रहे हैं। सीबीआई और ईडी आज तक उनके खिलाफ सबूत नहीं दे पाई हैं। यहां तक कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी केजरीवाल को रिहा नहीं किया जा रहा है।

Published :