Independence Day: कोरोना काल में इस बार अलग तरीके से मनेगा लाल किले पर आजादी का जश्न, दिखेंगे कई बड़े बदलाव

कोरोना संकट के बीच 15 अगस्त को भारत में 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में अलग तरीके के इंतजाम किए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर..

Updated : 14 August 2020, 4:20 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः जहां एक तरफ देश कोरोना संकट ले जूझ रहा है, वहीं 15 अगस्त को इस साल अलग तरीके से मनाया जाएगा। इस बार कोरोना के मद्देनजर मेहमानों के लिए कई खास इंतजाम किए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर यूपी के 262 पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को मिलेगा डीजी प्रशंसा चिन्ह  

रक्षा मंत्रालय ने कोरोना महामारी के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस समारोह में लाल किले पर ध्वजारोहण के लिए खास प्रबंध किए हैं। इस बार अतिथियों को मास्क लगाकर दो गज की दूरी पर बैठना होगा। मंत्रालय ने समारोह के दौरान सामाजिक दूरी, जरूरी एहतियात और राष्ट्रीय समारोह की शुचिता और गरिमा के बीच संतुलन बनाने के लिए कई कदम उठाये हैं। समारोह में निमंत्रण पत्र के बिना किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

इस बार समारोह में सिर्फ नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के 500 बच्चे शामिल होंगे, इन बच्चों में भी हर एक में 6 फीट की दूरी रहेगी। इस बार समारोह में सिर्फ नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के 500 बच्चे शामिल होंगे, इन बच्चों में भी हर एक में 6 फीट की दूरी रहेगी। इस कोरोना काल में लोगों की मदद करने के लिए अपना योगदान देने वाले कोरोना वॉरियर्स भी शामिल होगें। झंडा फहराने से पहले पूरी जगह को अच्छे से सैनिटाइज किया जा रहा है।