महराजगंज: मेन रोड पर के बीचों बीच बना गड्ढा दे रहा बड़ी दुर्घटना को दावत, प्रशासन बेखबर
उत्तर प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश को नवीनतम मार्ग का स्वरूप देने के दावे करती है, लेकिन वास्तव में यहां का हाल कुछ और ही दिखाई दे रहा है। यहां की सड़को को देखकर ये अनुमान लगाया जा सकता है कि उत्तर प्रदेश सरकार के दावे कहीं- कहीं फेल दिख रहे हैं। आज कुछ हकीकत देखने को मिला। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की खबर..
महराजगंज: उत्तर प्रदेश सरकार के दावे कहीं ना कहीं फेल दिख रहे हैं। महराजगंज कस्बे से होकर फरेंदा जाने वाला मेन रोड पर एक बड़ा गड्ढा है जो कि बड़ी दुर्घटना के इंतजार में बैठा है। महराजगंज मुख्यालय और कोतवाली के बीच इस बड़े गड्ढे की रूपरेखा बनी है।
महराजगंज मुख्यालय और कोतवाली के बीच इस बड़े गड्ढे की रूपरेखा बनी है। यहां से होकर आने-जाने वाली गाड़ियां इस गड्ढे से होते हुए ही आगे बढ़ती है। कितनी गाड़ियां तो अनियंत्रित हो जाती है और कितनो को संभल कर गुजरना पड़ता है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: खराब रास्तों और रोड पर गड्ढों से लोगों को जान का डर, वोट मांगने वाले नेताओं की नहीं पड़ रही नजर
जिले के बीच में इतनी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहे गड्ढे के दृश्य से आलाधिकारी परे दिख रहे हैं या तो किसी बड़ी अनहोनी दुर्घटना के इंतज़ार में बैठें हो।