

लाकडाउन 4.0 के दौरान लखनऊ पुलिस ने कुछ नियमों की सूची प्रकाशित की है।जिनके पालन करने की अपील सभी शहरवासियों से की गई है।खास बात ये है की बगैर मास्क किसी भी ग्राहक को कोई भी दुकानदार कोई सामान न दें।ऐसे आदेश लखनऊ पुलिस ने सभी दुकानदारों को जारी किए हैं।
लखनऊ: दोपहिया वाहनों पर महिलाओं,बुजुर्गो,बीमार व्यक्ति को छोड़कर 2 व्यक्ति से अधिक लोग सवारी नही करेगें।ऐसा करते पाये जाने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन सीज की कार्रवाई की जायेगी।
वंही चार पहिया वाहनों में ड्राइवर समेत 3 से ज्यादा लोग सफर नही कर सकेगें।पुलिस द्वारा गाङी रोकने का इशारा किये जाने पर गाङी रोकना अनिवार्य होगा।धारा 144 पूरे शहर में लागू कर दी गई है।