साठ करोड़ गरीब लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि देश में 60 करोड़ गरीब लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना नरेन्द्र मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जीवन की गुणवत्ता में सुधार
जीवन की गुणवत्ता में सुधार


अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि देश में 60 करोड़ गरीब लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना नरेन्द्र मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

अहमदाबाद जिले के साणंद में आयोजित 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' को संबोधित करते हुए शाह ने सभी से भारत को एक विकसित देश बनाने का संकल्प लेने और देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों के सपने को साकार करने का प्रयास करने का भी आग्रह किया।

शाह ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करके भारत को सुरक्षित बनाने का काम किया, अनुच्छेद 370 को हटाने के अधूरे सपने को साकार किया, अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के निर्माण का काम किया, चंद्रयान मिशन के माध्यम से चंद्रमा की सतह पर उतरने वाले देशों में भारत शामिल हुआ। आजादी के बाद से आर्थिक मापदंडों में सबसे अधिक सुधार किया और आजादी के बाद सबसे ज्यादा औद्योगिक विकास किया।”

उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “कई बार, पत्रकार मुझसे पूछते हैं कि मैं नरेन्द्र मोदी की किस उपलब्धि को सबसे ज्यादा अंक दूंगा। मैं बिना किसी विवाद, भ्रम या दुविधा के यह कहता हूं कि अगर मुझे सबसे ज्यादा अंक देने हों तो मैं 60 करोड़ गरीबों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने के मोदी के काम को दूंगा।”

केंद्रीय सहकारिता मंत्री शाह ने कहा कि इन 60 करोड़ गरीबों को नल से पानी की आपूर्ति का कनेक्शन, गैस सिलेंडर, शौचालय वाला अपना घर, पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज और पांच किलोग्राम अनाज मिलता है।

उन्होंने कहा, नौ साल में प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित किया कि गैस सिलेंडर करोड़ों गरीब महिलाओं के घर तक पहुंचे, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने चार करोड़ से अधिक गरीबों को आवास मुहैया कराया और हर घर में नल से पानी पहुंचाने की व्यवस्था की।

उन्होंने कहा, “हर गांव को सड़क से जोड़ा गया, हर घर को बिजली कनेक्शन और बैंक खाता उपलब्ध कराया गया और हर गरीब व्यक्ति को प्रति माह 5 किलो अनाज प्रदान करने की व्यवस्था की।”

उन्होंने कहा कि देश का कोविड-19 टीकाकरण अभियान भी दुनिया में अभूतपूर्व था।

शाह ने कहा, “हमने पिछले 75 वर्षों में कई क्षेत्रों में बहुत प्रगति की, लेकिन जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी... उन्होंने भारत को दुनिया में नंबर एक बनाने का सपना देखा था। अब उनके सपने को साकार करने का समय आ गया है। जब भारत आजादी के 100 साल पूरे करे...तो यह दुनिया का नंबर एक और विकसित देश बने।”

उन्होंने कहा, हर किसी को भारत को विकसित बनाने का संकल्प लेना चाहिए, जहां कोई भी घरेलू इस्तेमाल के लिये स्वच्छ ईंधन, शौचालय, दवाओं और भोजन से वंचित न रहे।”

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने हमसे यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि हर एक व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड, नल जल कनेक्शन, शौचालय, गैस सिलेंडर, सरकारी योजनाओं का 100 प्रतिशत लाभ मिले, जिससे जनता संतुष्ट हो और देश विकसित बने।”










संबंधित समाचार