Viral Video: बलिया में खुलेआम अवैध शराब बनाने का धंधा, देखिये काले कारनामों का ये वीडियो
बलिया में अवैध कच्ची शराब बनाने का काला कारोबार जोरों पर हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया: आबकारी विभाग औऱ पुलिस द्वारा आये दिन अवैध शराब के खिलाफ बड़े-बड़े दावे किये जाते हैं लेकिन काला कारोबार करने वाले पुलिस-प्रशासन को खुलेआम चुनौती देते नजर आ रहे हैं। जनपद में अवैध कच्ची शराब बनाने का एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो जनपद के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में कठौड़ा गांव से लगे नदी के किनारे का है। इस वीडियो में कुछ लोग अवैध शराब की भट्टियों में कच्ची शराब बनाते देखे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Crime Video: सहारनपुर के दरोगा का बुजुर्ग को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल, जानें पूरा मामला
यह भी पढें: यहां गरीब लोगों को शराब पिलाकर निकाल लिया जाता था ‘खून’
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अवैध कच्ची शराब बनाने के इस मामले की एक ग्रामीण द्वारा शिकायत भी की गई लेकिन आरोप है कि पुलिस द्वारा मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।
यह भी पढ़ें |
Crime News: सरकारी होस्टल में छात्राओं के नहाने का वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल, जानें पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक को लिखित में शिकायत की।
वायरल वीडियो पुलिस और आबकारी विभाग के लिए खुली चुनौती बना हुआ है।