IIM Indore : आईआईएम इंदौर के विद्यार्थी ने ई-कॉमर्स कम्पनी से हासिल किया एक करोड़ का पगार पैकेज

इंदौर के भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम-आई) के एक विद्यार्थी को ई-कॉमर्स क्षेत्र की एक कंपनी ने एक करोड़ रुपये की सालाना पगार देने की पेशकश की है। यह आईआईएम-आई में इस सत्र के अंतिम प्लेसमेंट के दौरान वार्षिक वेतन पैकेज का सबसे ऊंचा प्रस्ताव है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 February 2024, 11:05 AM IST
google-preferred

इंदौर (मध्यप्रदेश): इंदौर के भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम-आई) के एक विद्यार्थी को ई-कॉमर्स क्षेत्र की एक कंपनी ने एक करोड़ रुपये की सालाना पगार देने की पेशकश की है। यह आईआईएम-आई में इस सत्र के अंतिम प्लेसमेंट के दौरान वार्षिक वेतन पैकेज का सबसे ऊंचा प्रस्ताव है।

आईआईएम-आई की एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अधिकारी ने बताया, 'इस सत्र के अंतिम प्लेसमेंट के दौरान हमारे एक विद्यार्थी ने एक करोड़ रुपये का सबसे ऊंचा पगार पैकेज हासिल किया है। इस विद्यार्थी को ई-कॉमर्स उद्योग की एक कंपनी ने बिक्री और मार्केटिंग के विभाग में नौकरी का प्रस्ताव दिया है। यह पेशकश देश में नियुक्ति के लिए है।'

उन्होंने बताया कि 'रोजगार बाजार की धीमी चाल के बीच' 150 से ज्यादा देशी-विदेशी कंपनियों ने आईआईएम-आई के कुल 594 विद्यार्थियों को औसतन 25.68 लाख रुपये के वेतन प्रस्ताव दिए। इनमें दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) और पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (आईपीएम) के विद्यार्थी शामिल हैं। दोनों पाठ्यक्रम एमबीए के समतुल्य माने जाते हैं।

आईआईएम-आई के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने कहा, “हमारा दृढ़ विश्वास है कि शिक्षा और उद्योग जगत को एकीकृत करना विद्यार्थियों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण है। वर्तमान में चल रही आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद हमारे विद्यार्थियों की करियर के बेहतरीन अवसरों को प्राप्त करने की क्षमता हमारे इस दर्शन की प्रभावशीलता रेखांकित करती है।’’

उन्होंने बताया कि इस वर्ष 50 से अधिक नये नियोक्ताओं ने आईआईएम इंदौर से हाथ मिलाया है।