Home Remedies: हेयर फॉल से हैं परेशान तो अपनाएं ये तरीके, जल्दी दिखेगा असर

हेयर फॉल पर समय पर रोकथाम न की जाए तो हेयर लॉस हो जाता है। इसलिए जरूरी है की समय रहते ही इसे रोकने के लिए कोई उपाय किए जाए। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए हेयर फॉल रोकने के घरेलू तरीके..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 March 2020, 12:28 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः क्या आप बाल झड़ने, उनके हल्के या खराब दखने की समस्या से जूझ रहे हैं। बालों के झड़ने के पीछे कई कारण होते हैं। जैसे बालो  का कमज़ोर होना, बालों की ग्रोथ में कमी आना, हार्मोन्स में बदलाव, सही डाइट की कमी या हेयर प्रोडक्ट्स का ज़्यादा इस्तेमाल। इनमें से आपके बालों के झड़ने का कारण कोई भी हो सकता है। बालों की झड़ने की समस्या आदिकतर लोगों में कॉमन होती है। 

यह भी पढ़ेंः Women Health: डिलीवरी के बाद पेट और मोटापा कम करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

अगर आप इसे रोकना चहते है तो हम आपको कुछ टिप्स बताएंगेः

1. बालों को एलोवेरा मसाज दें। हफ्ते में एक बार दो चम्मच एलोवेरा जूस लें। आप चाहे तो फ्रेश एलोवेरा के गूदे से भी जूस बना सकते हैं। इससे बालों और स्कैल्प की मसाज करें और आधा घंटे बाद धो लें। 

एलोवेरा मसाज से मिलेगा फायदा (फाइल फोटो)

2. नींबू से भी बालों को झड़ने से रोका जा सकता है। नींबू के रस के इस्तेमाल से रूसी से निजात पाई जा सकती है। इसके लिए नींबू को हलके हाथों से सिर की त्वचा पर रगडें। कई दिनों तक लगातार ऐसा करने से फायदा दिखने लगेगा।

3. प्याज़ के रस में सल्फर की मात्रा होती है। ये टिशू में मौजूद कोलेजन के उत्पादन को बढ़ावा देते हुए बालों के विकास में मदद करता है। इसीलिए इसके जूस को 10 से 15 मिनट स्कैल्प पर लगाएं। आधा घंटे बाद माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें।

यह भी पढ़ेंः Health- ब्यूटी से लेकर हेल्थ तक के लिए वरदान है Vitamin C, जाने इसके फायदे 

4. बालों को मज़बूत बनाने में आपके हेयर केयर रुटीन का बहुत बड़ा योदगान होता है। बालों पर ब्लीच, स्ट्रेटनर, डाई और कई तरह के कैमिकल्स इन्हें कमज़ोर और बेजान बनाते है। जिस वजह से ये बालों के टूटने का सबसे बड़ा कारण बनते हैं। बालों को बचाने के लिए कम कैमिकल वाले प्रोडक्ट्स या सर्सिव ही लें।

5. बालों की ग्रोथ करने में अंडा बहुत मदद करता है. अगर आपको अंडे की बदबू पसंद नहीं हो तो आप इसे दही के साथ मिलाकर बालों में लगाएं। इसके लिए एक अंडे के सफेद हिस्से को दो चम्मच दही में मिक्स करें और बालों पर लगाएं।

बालों की ग्रोथ के लिए अंडे (फाइल फोटो)

6. बालों की जैतून के तेल से मसाज करें। तेल मालिश से सिर में रक्त का संचार सही तरीके से होता है और बालों की जड़ों से रूखापन समाप्त होता है। इससे बाल मजबूत होते हैं, जिससे इनका टूटना कम हो जाता है। भृंगराज के तेल की मसाज भी गंजेपन को दूर करती है और बालों को बढ़ाती है।

7. बेजान बालों में जान डालने के लिए मेथी दाने का पेस्ट लगाएं। इसके लिए रात में दो चम्मच मेथी दाना भिगोएं। सुबह इसे मिक्सी में पिस लें, पेस्ट को गाढ़ा रखें। अब इसे बालों पर लगाएं। एक घंटे बाद बालों को धो लें।