Technology: आप भी करते हैं Google Pay का इस्तेमाल तो पढ़ लें ये खबर
गूगल ने अपने पेमेंट ऐप Google Pay में बड़े बदलाव किए हैं। अगर आप भी Google Pay का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। पढ़ें पूरी खबर
नई दिल्लीः Google ने अपने पेमेंट ऐप Google Pay में कई बदलाव किए हैं। ऐप के नए वर्जन में वो सारे नए फीचर शामिल हैं।
Google Pay में दिए जाने वाले नए फीचर्स में गूगल पे में अब बिल्स को दोस्तों के बीच बांटने का फीचर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
अब इस नए फीचर के साथ Google Pay यूजर्स कर सकेंगे बिना UPI के छोटे भुगतान, पढ़ें पूरी डिटेल
पेमेंट फ़ीचर को भी रीडिजाइन किया गया है। इसके अलावा Google Pay में इनसाइट फीचर भी दिया गया है।
Google Pay का ये नया वर्जन एंड्रॉयड मोबाइल पर मौजूद हैं। Google Pay में Explore टैब ऐड किया गया है जिसमें यूजर्स को आस पास मिल रही डील्स के बारे में बताएगा।
यह भी पढ़ें |
Technology: ट्विटर को टक्कर देने आया से स्वदेशी ऐप, यूजर्स को ये काम करने पर मिलेंगे पैसे