ICSI का प्रोफेशनल व एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के रिजल्ट हुए जारी, यहां चेक करें परिणाम

डीएन ब्यूरो

आईसीएसआई ने प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के रिजल्ट आज जारी कर दिए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

ICSI के रिजल्ट जारी
ICSI के रिजल्ट जारी


नई दिल्ली: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने आज यानी 25 फरवरी को प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के रिजल्ट जारी कर दिया है।

परीक्षार्थी अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाकर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें | जामिया के प्रोफेसर को किया गया निलंबित, ये है वजह

आईसीएसआई ने प्रोफेशनल रिजल्ट सुबह 11 बजे और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम का रिजल्ट दोपहार दो बजे जारी किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार, आईसीएसआई प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के रिजल्ट की मार्क स्टेटमेंट परीक्षार्थियों को 30 दिन के भीतर प्रदान कर देगी। यह मार्क स्टेटमेंट परीक्षार्थियों के रजिस्टर्ड पता पर भेजा जायेगा। वहीं अगर किसी परीक्षार्थी को मार्क स्टेटमेंट उपलब्ध नहीं होती है तो वह कैंडिडेट्स exom@icsi.edu पर संपर्क कर सकता है। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे अपना रिजल्ट चेक करें। 

यह भी पढ़ें | NEET और JEE Mains की परीक्षा की तारीख का हुआ ऐलान, जानें यहां

कैसे करें रिजल्ट चेक? 
आईसीएसआई का रिजल्ट चेक करने के लिए आप सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाएं और रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके अपनी आईडी ओपन करें। इन सब के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा। 

कब हुआ था एग्जाम
आईसीएसआई का प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम का दिसंबर सेक्शन का एग्जाम 21 से लेकर 30 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित हुआ था। इसकी आवेदन प्रक्रिया 26 अगस्त 2024 को शुरू हुई थी। वहीं, अब अगला एग्जाम 1 से लेकर 10 जून 2025 तक आयोजित कराया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया को लेकर कहा जा रहा है कि 26 फरवरी से शुरु हो जाएगी।










संबंधित समाचार