

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच विराट कोहली को पछाड़कर ऋषभ पंत ने लंबी छलांग लगाई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुणे: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को बेशक पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन बेंगलुरु टेस्ट में शानदार बैटिंग करने वाले ऋषभ पंत को बड़ा इनाम मिला है। ऋषभ ने आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग (ICC Latest Test Ranking) में जबरदस्त उछाल लगाई है।
पंत ने कोहली को छोड़ा पीछे
आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 745 रेटिंग प्वॉइंटस के साथ तीन स्थान की छलांग लगाते हुए छठे स्थान पर पहुंच गए है। इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ दिया है।
कोहली एक स्थान लुढ़ककर आठवें नंबर पर आ गए हैं। ऐसे में पंत अब टेस्ट रैंकिग में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रेटिंग वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में पहली पारी में 20 रन और दूसरी पारी में 99 रन बनाए थे।
कप्तान रोहित को भी हुआ नुकसान
विराट कोहली के अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी 2 स्थान का नुकसान हुआ है। रोहित मौजूदा समय में 15वें स्थान पर श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने के साथ मौजूद हैं।
यशस्वी जायसवाल का जलवा बरकरार
भारत के ओपनर खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) 780 रेटिंग प्वॉइंटस के साथ टेस्ट रैंकिग में भारत के सबसे ज्यादा रेटिंग वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। जायसवाल इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं। वहीं पहले स्थान पर इंग्लैंड के जो रूट (917 रेटिंग), दूसरे पर केन विलियमसन (821 रेटिंग) और तीसरे नंबर पर हैरी ब्रुक (803 रेटिंग) काबिज हैं।
गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह टॉप पर काबिज
आईसीसी मेंस टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग पर नंबर-1 पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) काबिज है। दूसरे नंबर पर स्टार भारतीय स्पिनर आर अश्विन 849 रेटिंग के साथ मौजूद है। जबकि भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा नंबर-9 पर प्रभात जयसूर्या के साथ मौजूद हैं।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/