चैंपियंस ट्रॉफी आज से शुरू, इंग्लैंड-बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा पहला मैच

डीएन संवाददाता

इंग्लैंड में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी आज यानि गुरूवार से शुरू हो रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच इंग्‍लैंड और बांग्‍लादेश के बीच खेला जाएगा।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


लंदन: मिनी विश्वकप के रूप में पहचान रखने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी आज यानि गुरुवार से इंग्लैंड में शुरू हो रहा है। बता दें कि पहला मैच टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार मेजबान इंग्‍लैंड और बांग्‍लादेश के बीच खेला जाएगा। 1 जून से 18 जून तक यह चैंपियंस ट्राफी खेली जाएगी। इस दौरान 2 सेमीफाइनल मैच और 1 फाइनल मैच सहित कुल 16 मैच खेले जाएंगे। 18 दिन तक चलने वाले इस क्रिकेट में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं।

 

साथ ही आपको बताते चले कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का सभी क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है। भारत का पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान से होगा। अब तक पाकिस्तान ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में दो बार हराया है जबकि एक जीत भारत के नाम है।

पिछले सीजन में महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में खिताब जीतने वाली भारतीय टीम इस बार विराट कोहली के नेतृत्व में उतर रही है। भारत ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैचों में जीत हासिल कर अपनी शानदार फॉर्म का परिचय दे दिया है।










संबंधित समाचार