Women's World Cup 2022 Schedule: आईसीसी ने महिला विश्‍व कप 2022 के शेड्यूल का किया ऐलान, जानें कब और कहां होंगे भारत के मैच

डीएन ब्यूरो

आईसीसी ने न्यूजीलैंड में होने वाले महिला विश्‍व कप 2022 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें कब और कहां खेले जायेंगे भारत के मैच।



नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार को न्यूजीलैंड में होने वाले 2022 के महिला विश्व कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस शेड्यूल की घोषणा की है। 

इस टूर्नामेंट में कुल 31 मैच खेले जायेंगे। चार मार्च से विश्‍व कप की शुरुआत होगी और तीन अप्रैल को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मैच 4 मार्च, 2022 को वेलिंगटन के बेसिन रिज़र्व में खेल जाएगा। तो वहीं फाइनल मैच 3 अप्रैल, 2022 को न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल ग्राउंड पर खेली जायेगी।

आईसीसी की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया, मार्च 2020 में ऑस्‍ट्रेलिया में खेले गए महिला टी20 विश्‍व कप के बाद ये महिला क्रिकेट का पहला ग्‍लोबल टूर्नामेंट होगा। इस टूर्नामेंट को कोरोना वायरस महामारी की वजह से स्थगित कर दिया गया था। 

बता दें कि न्यूजीलैंड के छह शहर इस प्रतियोगिता की मेजबानी करेंगे, जिसमें ऑकलैंड, टौरंगा, हेमिल्टन, वेलिंग्टन, क्राइस्टचर्च और डुनेडिन शामिल हैं।आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सात मैच खेलने हैं। भारत के चार मैच न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ हैं और बाकी तीन मैच क्वालीफ़ायर टीमों के खिलाफ हैं जो अभी तक तय नहीं हो सकी हैं। 










संबंधित समाचार