हिंदी
बछरावां में आज प्रधानमंत्री दिनेश प्रताप सिंह व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी द्वारा पार्टी स्थापना दिवस के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में पहुंच जनसंवाद किया
रायबरेली: भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस अभियान के तहत बुधवार को बछरावां विधानसभा स्तरीय सक्रिय सदस्य अभिनंदन सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में प्रदेश सरकार के मंत्री, पार्टी पदाधिकारी तथा भाजपा नेताओं ने वक्ता के रूप में पहुंचकर जनसंवाद किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सम्मेलन में उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी के साथ क्षेत्र की अभियान टीम के साथ संवाद किया। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया और कार्यकर्ताओं को कहा गया कि अपने क्षेत्र में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर संबंधित को उसका लाभ दिलाए। उद्यान मंत्री ने कहा कि सरकार के विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ सभी को जोड़ने का काम करना है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बुद्धि लाल पासी, पूर्व विधायक रामलाल अकेला सहित नगर पंचायत चेयरमैन, ब्लॉक प्रमुख गण, मंडल अध्यक्ष, सहित विधानसभा के सभी सम्मानित सदस्य व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।