

अंबेडकरनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है, जहां एक विवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़िए क्या है पूरा मामला
अंबेडकरनगर: यूपी के अंबेडकरनगर से एक खबर सामने आ रही है। जहां पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करवा दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया। पुलिस इंस्पेक्टर दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।
पति के हत्या की रची साजिश
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह वारदात बुधवार की बताई जा रही है। दरअसल मृतक अजय प्रताप सिंह बुधवार की शाम को घर से निकला था, लेकिन वह घर नहीं लौटा। वहीं अगले ही दिन गुरुवार की सुबह उसका शव भरहा स्थित नहर में उतराता पाया गया था। सिर व गले पर चोटों के गहरे निशान मिले थे। इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी।
पुलिस ने की छानबीन
घटना स्थल पर मौजूद मोबाइलों का लोकेशन पता करने के साथ ही सीडीआर भी खंगाला। पुलिस की जांच में पूरा मामला आशनाई से जुड़ा निकला। मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो राज खुलकर सामने आ गया। पत्नी प्रतिमा सिंह का टांडा के पकड़ी भोजपुर गांव के युवक आकाश यादव से लगभग चार-पांच वर्ष से प्रेम-प्रंसग चल रहा था।
जांच में हुआ खुलासा
आकाश ही मृतक के परिवार का पूरा खर्च व देखरेख करता था। इसी बात को लेकर मृतक दोनों की इधर-उधर शिकायत के साथ ही विरोध करता था। इससे बदनामी होने लगी थी। पति से परेशान प्रतिमा ने प्रेमी के साथ मिलकर अजय को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।