

फतेहपुर जिले के खागा में दिल्ली-हावड़ा नेशनल हाईवे-2 पर महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की दो गाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जिले के खागा में दिल्ली-हावड़ा नेशनल हाईवे-2 पर महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की दो गाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना सोमवार सुबह की है, जब श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और किया कार में तेज रफ्तार के चलते आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद की और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के जरिए सभी घायलों को हरदो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
ग्वालियर के डॉक्टर और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल
खागा कोतवाल हेमंत मिश्रा ने बताया कि हादसे में घायल यात्रियों में मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी डॉ. पारस और उनकी पत्नी सविता की हालत गंभीर है। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद फतेहपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य घायलों को प्रयागराज भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार तेज रफ्तार के चलते दोनों गाड़ियां बेकाबू होकर आपस में भिड़ गईं। फिलहाल, पुलिस घटना की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गलती किसकी थी और हादसा कैसे हुआ।