

लखनऊ के मोहनलालगंज में एक शराबी पति ने एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाने के आजाद खेड़ा गांव में एक शराबी पति ने अपने ही बच्चों के सामने अपनी पत्नी को डंडे से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार डाला। उसके बाद शव के ऊपर कपड़ा डालकर भाग निकला।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सोमवार रात को पति ने अपने ही बच्चों के सामने पत्नी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने आरोपी को गांव के बाहर से ही दबोच किया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक आजाद खेड़ा गांव निवासी राजकुमार शराब पीने का आदी है। सोमवार की देर रात उसकी अपनी पत्नी कंचन से किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने दोनों को शांत करा दिया। इसके बाद पड़ोसी वहां से चले गए।
कुछ देर बाद रात को दोनों में फिर विवाद शुरू हो गया। शराब के नशे में धुत राजकुमार ने पत्नी को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गई। कुछ देर में उसकी मौत हो गई। आरोपी पति शव के ऊपर कपड़ा डालकर भाग गया।
आरोपी के पिता कल्लू ने मंगलवार सुबह घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके घटना की जानकारी ली।
पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गांव के बाहर से ही नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।