

हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला कस्बे के बस स्टैंड के पास एक युवती का सूटकेस में शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस को सूचना मिली थी एक सूटकेस में शव हो सकता है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हरियाणा : हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल का शव सूटकेस में मिला है। सांपला बस स्टैंड के पास उनका शव पाया गया। प्रारंभिक जांच में गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई गई है। हिमानी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं।
इस घटना के बाद कांग्रेस नेताओं में आक्रोश है और उन्होंने एसआईटी जांच की मांग की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, महिला रोहतक के विजय नगर की निवासी थी और उसकी उम्र करीब 22 साल थी। कुछ राहगीरों ने सूटकेस देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी।
सांपला थाने के निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में हुई इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि इस तरह से हत्या करना और उसका शव सूटकेस में मिलना बेहद दुखद और चौंकाने वाला है।
ये अपने आप में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर एक धब्बा है, इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को जल्द से जल्द सख्त सजा मिलनी चाहिए।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि इस दुखद घटना से एक बार फिर ये उजागर हो गया है कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।