इटावा में किसानों की कई बीघा फसल जलकर खाक, जानिये पूरी घटना

इटावा में हाईटेंशन लाइन के तारों से निकली एक चिंगारी ने चार किसानों की 28 बीघा गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 April 2025, 6:52 PM IST
google-preferred

भरथना (इटावा): जनपद में गुरुवार दोपहर एक दुखद घटना घटी, जब हाईटेंशन लाइन के तारों से निकली चिंगारी ने चार किसानों की 28 बीघा गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया।

यह घटना गांव नगला गुदे के पास काशीराम कॉलोनी के पास हुई, जिसके चलते किसानों ने अपनी मेहनत को अपनी आंखों के सामने जलते देखा। यह दृश्य किसानों के लिए बेहद दुखद था, क्योंकि उनकी सारी मेहनत एक पल में राख हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, खेतों के मध्य से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तारों से अचानक चिंगारी निकली और आग ने गेहूं के खेतों को अपनी चपेट में ले लिया। आग ने इतनी तेजी से विकराल रूप धारण किया कि गेहूं की फसल और कटे हुए गेहूं के गठ्ठे जलने लगे।

जैसे ही ग्रामीणों ने आग की लपटों को देखा, वे तुरंत घटना स्थल की ओर दौड़े और पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि उसे काबू करने में समय लग रहा था।

आग की सूचना मिलने पर दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल भी मौके पर पहुंचे और आग से हुए नुकसान का मुआयना किया। उन्होंने इस नुकसान का जायजा लिया और आगे की कार्रवाई के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

इस हादसे में चार किसानों को भारी नुकसान हुआ है।

मुकेश तिवारी, श्याम किशोर तिवारी, उमेश चंद और स्नेहलता ने बताया कि आग की चपेट में उनकी खड़ी और कटी हुई गेहूं की फसल आ गई। मुकेश तिवारी के 18 बीघा, श्याम किशोर तिवारी के 3 बीघा, उमेश चंद के 5 बीघा और स्नेहलता के 2 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। 

Published :