Maharajganj News: ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक में हुई जोरदार टक्कर, बाइक सवार की मौत

यूपी के महाराजगंज में ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक में जोरदार हो गई। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 July 2024, 11:34 AM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले के घुघली थाना क्षेत्र के भरवलिया पोस्ट नरायनपुर निवासी मकेश्वर श्रीवास्तव की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक 22 वर्षीय मकेश्वर श्रीवास्तव अपने गांव भरवलिया से गोरखपुर अपने नये आवास जा रहे थे। रास्ते में श्यामदेउरा मोड़ पर ट्रैक्टर-टॉली और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में मकेश्वर श्रीवास्तव पुत्र विजय श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गई। 

जानकारी के मुताबिक मृतक पूरे परिवार के साथ गोरखपुर में रहते था। वह खेती करवाने के लिए गांव आये हुए थे। इस घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।