Heat Wave: यूपी के फतेहपुर में भीषण गर्मी का सितम जारी, Heat Stroke से अबतक चार की मौत

यूपी के फतेहपुर में भीषण गर्मी और हीट वेव से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है, आग उगल रहे आसमान के चलते पारा 47 के स्तर पर पहुंच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 May 2024, 1:15 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर में भीषण गर्मी और हीट वेब से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है, आग उगल रहे आसमान के चलते पारा 47 के स्तर पर पहुंच गया। 

भूनीपुर मजरे रिठवा निवासी बुजुर्ग की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बुधवार दोपहर चार बजे के करीब उसका शव खेत से बरामद हुआ। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव का पंचनामा भरकर भेज दिया है। परिजनों ने भीषण गर्मी में लू की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत की आशंका जताई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रिठवा गांव के पास स्थित भुनीपुर गांव निवासी मुन्नू सिंह ने बताया कि उनकी माता जगरनिया (85 वर्ष) सोमवार दोपहर 45 डिग्री तापमान में घर से खेत के लिए निकली थी। दोपहर पांच बजे के करीब जंगल में वृद्ध महिला के शव मिलने की जानकारी पर मौके पर पहुंचा। मौके पर देखा तो होश उड़ गए। लू और अनहोनी की आशंका में माता के शव का पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को तहरीर दी है।

उन्होंने बताया कि उनकी मां रोज की भांति खेत गई हुई थी। रिठवां गांव निवासी बबलू पंडित के खेत में मृत अवस्था में शव मिला है। गर्मी के कारण उनके घुटने में छाले पड़ गए थे। उसी कारण उनकी मौत हुई है। उनकी मां जहां गिरी थी, वह साथ में पीने के लिए पानी नहीं ले गई थी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने भी जगरनिया की मौत गर्मी के कारण होेने की बात कही है। वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा रहा।

वहीं इस संबंध में जब थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य से बात की गई तो बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दिया जिस पर मौके पर पुलिस शव की शिनाख्त का प्रयास किया। जिसपर मौके पर पहुंचे मुन्नू सिंह ने अपनी माता जगरनिया के रूप में पहचान की। परिजनों की तहरीर पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया महिला की मौत लू लगने से लग रही है। वहीं मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो पाएगा।

अबतक चार की मौत

नगर पंचायत असोथर के विधातीपुर वार्ड में 3 बुजुर्ग महिलाओं समेत एक अन्य बुजुर्ग की मौत, मृतका चन्दी देवी उम्र 78 वर्ष w/o रघुनंदन पासवान, मृतका रामदेईया उम्र 75 वर्ष w/o फुरसाती पाल, मृतका राजरानी यादव उम्र 80 वर्ष, सन्ना केवट उम्र 83 वर्ष। सभी का अंतिम संस्कार परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए कर दिया है।

Published :