Health Tips: इन आसान नुस्खों को अपनाएं, जल्द कम हो जाएगा आपका वज़न

डीएन ब्यूरो

वज़न कम करने के बारे में सोचते ही लोगों के दिल में जो पहला ख्याल आता है वो है एक समय का खाना छोड़ना। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जल्दी कम हो सकता है आपका वज़न
जल्दी कम हो सकता है आपका वज़न


नई दिल्ली: आजकल लोग वज़न (Weight) घटाने के लिए क्या-क्या जतन नहीं करते।  बहुत से लोग तो यह सोचकर खाना छोड़ देते है कि ज्यादा खाने से अगर परहेज करेंगे तो  तो उनका वजन कम हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: इन पांच तरीकों से 15 दिन में घट जायेगी चर्बी 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार विशेषज्ञ की माने तो दिन भर में बार-बार और छोटे-छोटे मील लेने से से वजन को कम करने में मदद मिलती है।

आजकल लोग वज़न घटाने के लिए अलग-अलग आहार और हैक्स का इस्तेमाल करते है। लोग हर बार नए साल फिट होने का और वज़न कम करने का रिजोलेशन लेते है,पर समय बीतने के साथ वह सब कुछ भूल जाते हैं।

यह भी पढ़ें: घटाना चाहते हैं वजन तो अपनाएं ये खास टिप्स, जानिये एक्सपर्ट डॉ. निवेदिता पाण्डेय की ये जरूरी सलाह 

वजन कम करने के कुछ आसान तरीके:
1.    भरपूर पानी (Water) पीएं
2.    चीनी या मीठे का सेवन कम करे
3.    खाने में प्रोटीन Protain) का सेवन बढ़ाएं
4.    खाना खा कर थोड़ी देर चले जो कि पाचन(Digest) में भी मदद करेगा
5.    खाने में फाइबर(Fiber) की मात्रा बढ़ाए
6.    कम से कम तेल(Oil) का सेवन करे
7.    खाने को धीरे धीरे चबा कर खाए
8.    खाने के समय और पोर्शन को अनुशासित करें










संबंधित समाचार