मुंबई पुलिस Custody से हुआ था फरार, UP STF ने 50 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राकेश जायसवाल के रूप में हुई है।
बीते काफी दिनों से प्रदेश की विभिन्न जनपदो में वांछित अपराधी सक्रिय होकर आपराघिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे, जिसके चलते यूपी एसटीएफ की टीमों को निर्देशित किया गया था। इसी कड़ी में टीम को मुंबई पुलिस की कस्टडी से फरार हुए आरोपी राकेश जायसवाल की लखनऊ के पालिटेक्निक चौराहे पर होने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में 5 लोगों को जिंदा जलाने के मामले का पर्दाफाश, दंपत्ति गिरफ्तार, जानिये पूरी साजिश
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मुंबई में रहता था और एक नाबालिग लड़की को भगा ले गया था। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने पोक्सो एस्ट मे मामला दर्ज कर उसे यूपी के कुशीनगर से गिरफतार कर लिया था। मुंबई पुलिस जब ट्रेन से आरोपी को लेकर वापस आ रही थी, तभी आरोपी ने बाथरुम जाने के बहाने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जिसके बाद वो अपने घर हैदराबाद चला गया और आज ही अपने घर लखनऊ वापस आया था।
यूपी एसटीएफ ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी राकेश जायसवाल को लखनऊ के पालिटेक्निक चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: पुलिस भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी का प्रयास, फर्जी दस्तावेज के साथ गिरफ्तार