Haryana Election: हरियाणा में वोटिंग के बीच हाथापाई, पूर्व MLA के फटे कपड़े
हरियाणा चुनाव में रोहतक के मदीना गांव में हरियाणा जनसेवक पार्टी और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) की 90 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को मतदान (Voting) जारी है। बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) से लेकर जजपा और इंडियन नेशनल लोकदल चुनावी रण में है। लेकिन लोकतंत्र के इस पावन पर्व के बीच माहौल को खराब करने का मामला भी देखने को मिल रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रोहतक (Rohtak) के मदीना गांव (Medina village) में हरियाणा जनसेवक पार्टी और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प (Clash) भी देखने को मिली।
महम विधानसभा क्षेत्र से जनसेवक पार्टी के उम्मीदवार व निवर्तमान विधायक बलराज कुंडू (Balraj Kundu) ने कांग्रेस उम्मीदवार बलराम दांगी के पिता व पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी (Anand Singh Dangi) और उनके समर्थकों पर झड़प और मारपीट का आरोप लगाया।
झड़प की सूचना के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार व पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय अधिकारियों से पूरी स्थिति की जानकारी हासिल की। हालांकि आनंद दांगी ने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि कुंडू ने खुद अपने कपड़े फाड़े हैं।
यह भी पढ़ें |
Haryana Election: जानिए हरियाणा चुनाव में जीत को लेकर दिग्गजों का दावा
महम विधानसभा क्षेत्र से हरियाणा जनसेवक पार्टी के उम्मीदवार बलराज कुंडू सुबह के समय मदीना गांव के बूथ नंबर 134 पर निरीक्षण के लिए गए थे। कुंडू का आरोप है कि इसी दौरान पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी अपने 2 दर्जन समर्थकों के साथ बूथ के अंदर पहुंचे और उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी।
बलराज कुंडू ने लगाया आरोप
इस हाथापाई में कुंडू और उनके निजी सचिव विजय के कपड़े फाड़ दिए गए। बाद में बलराज कुंडू ने एक वीडियो जारी कर पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी पर गंभीर आरोप लगाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी पहुंचे मौके पर
मदीना गांव के बूथ पर झड़प की सूचना मिलने पर जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार व पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग मौके पर पहुंचे और स्थानीय अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी हासिल की। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
बताते चलें कि महम विधानसभा क्षेत्र से हरियाणा जनसेवक पार्टी से बलराज कुंडू, कांग्रेस पार्टी से बलराम दांगी, भारतीय जनता पार्टी से दीपक निवास हुड्डा, आम आदमी पार्टी से विकास नेहरा और निर्दलीय राधा अहलावत व पूर्व विधायक बलबीर सिंह उर्फ बाली पहलवान प्रमुख तौर पर उम्मीदवार हैं।
यह भी पढ़ें |
हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन का 17वां दिन
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/