हर्ष जैन बने इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन,जानिये उनके बारे में
ड्रीम स्पोर्ट्स के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हर्ष जैन इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) के नए चेयरमैन चुने गए हैं। उद्योग निकाय ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: ड्रीम स्पोर्ट्स के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हर्ष जैन इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) के नए चेयरमैन चुने गए हैं। उद्योग निकाय ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आईएएमएआई ने बयान में कहा, जैन ने गूगल इंडिया के उपाध्यक्ष और भारत में प्रबंधक संजय गुप्ता का स्थान लिया है।
बयान के अनुसार, “हर्ष जैन 2023-25 तक आईएएमएआई के चेयरमैन रहेंगे।”
यह भी पढ़ें |
Climate Change: ‘जलवायु परिवर्तन’ को कम करने में भी मददगार हो सकता है डिजिटल सार्वजनिक ढांचा, पढ़ें ये बड़ा अपडेट
आईएएमएआई ने कहा, “उसके 24 सदस्यीय संचालन परिषद और नई कार्यकारी परिषद मौजूदा परिषदों से आगामी वार्षिक आमसभा में कार्यभार लेंगी।”
मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक और समूह सीईओ राजेश मागो ने वाइस चेयरमैन पद पर शिवनाथ ठुकराल का और टाइम्स इंटरनेट के वाइस चेयरमैन सत्यन गंजवानी ने कोषाध्यक्ष पद पर हर्षिल माथुर का स्थान लिया है।
बयान में कहा गया, “वे आईएएमएआई अध्यक्ष, पदेन सदस्य सुभो रे के साथ मिलकर संघ की कार्यकारी परिषद का हिस्सा होंगे।”
यह भी पढ़ें |
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रधानाध्यापक के रिक्त पद के लिए 334 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश: उपराज्यपाल कार्यालय
आईएएमएआई संचालन परिषद का चुनाव हर दो साल में होता है। इस साल आईएएमएआई के 83 सदस्यों ने चुनाव में हिस्सा लिया।